Trending Quiz Which creature can see easily even with its eyes closed | General Knowledge Quiz : वह कौन सा जीव है, जो अपनी आखें बंद करके भी आसानी से देख सकता है?

जनरल नॉलेज क्वेश्चन: अपने पृथ्वी पर तरह-तरह के जप देखे होंगे जिम अलग-अलग प्रकार की खासियत पाई जाती है क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी प्राणी है जो आंखें बंद करके भी देख सकता है क्या आप उसके नाम को जानते हैं?

Name Of ArticleGK Quiz
GK Questionकौन सा जीव अपनी आंखें बंद करके देख सकता है?
LocationIndia

Quiz Questions : आज-कल चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो, या प्राइवेट जॉब की. सभी में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल चेक करना एक सामान्य परंपपरा बन गई है. इसमें अभ्यर्थी से इंटरव्यू के दौरान ऐसे अनेक सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें किसी भी सामान्य शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 6 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी GK को मजबूत करेंगे.

General Knowledge Quiz: हमें पता है कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. लेकिन क्विज के माध्यम से हम जीके के सवालों को आसानी से समझ और याद कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए क्विज के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में हो सकता है आपने पहले कभी ना सुना हो. लेकिन ये आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 – किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब 1 – मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी से 6–7 गुना ज्यादा खारा होता है. नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछली तथा दूसरे समुद्री जीव जीवित नहीं रह सकते हैं।

सवाल 2 – इंसान के दिमाग का वजन करीब कितने किलो होता है?
जवाब 2 – इंसान के दिमाग का वजन करीब 1.5 किलो होता है।

सवाल 3 – कौन सा विटामिन दूध में नहीं पाया जाता है?
जवाब 3 – विटामिन C दूध में नहीं पाया जाता है।

सवाल 4 – लड़की का ऐसा नाम बताओ जिस में A, E, I, O, U नहीं आता?
जवाब 4 – लड़की का ऐसे नाम Shryshty और Rhythm है।

सवाल 5 – वह कौन सा प्राणी है जो आंख बंद करके भी देख सकता है?
जवाब 5 – ऊंट आंखें बंद करके भी देख सकता है क्योंकि रेगिस्तान में धूल आंधी के कारण ऊंट की आंखों को इससे बचना होता है इसके लिए ऊंट को अलग तरह की पलकें दी गई होती है।

Leave a Comment