Quiz: किस पेड़ की कीमत सोने (Gold) से भी ज्यादा है?

Current Events Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है।

दुनिया में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे पाए जाते हैं। जिनमे अलग-अलग तरीके के औषधीय गुण पाए जाते हैं कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो दवाइयां या महगे उपकरणों में उसे किए जाते हैं जिनकी कीमत आम आदमी की सोच से भी बहुत ऊपर होती है पेड़ पौधे जड़ी बूटियां के रूप में उपयोग किए जाते हैं जो खतरनाक से भी खतरनाक बीमारी का इलाज कर देते हैं इसी के बीच हम आपके लिए एक पेड़ लाए हैं जिसकी कीमत आपको बहुत महंगी लग सकती है।

Name Of ArticleGeneral knowledge quiz
Questionकिस पेड़ की कीमत सोने से भी ज्यादा है?
Location India

General Knowledge Trending Quiz: आज हम आपको ऐसी जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जीके के सवाल आपसे किसी भी तरह से पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जीके जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा होगी।

सवाल 1 – भारत के किस राज्य में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है?
जवाब 1 – बिहार में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है।

सवाल 2 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 2 – अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था।

सवाल 3 – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान कहां है?
जवाब 3 – मध्य प्रदेश में महू में स्थित बाबासाहेब अम्बेडकर को समर्पित एक स्मारक है. यह बाबासाहेब अंबेडकर का जन्मस्थान है, जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में हुआ था।

सवाल 4 – टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब 4 – टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था।

सवाल 5 – कौन से पेड़ की लकड़ी के सामने सोना लगता है बहुत सस्ता?
जवाब 5 – अगरवुड की लकड़ी के सामने सोना भी सस्ता लगता है।

सवाल 6 – अगरवुड की लकड़ी कितनी है कीमत?
जवाब 6 – इस पेड़ की एक किलो लकड़ी की कीमत करीब 83 लाख रुपये है. इस लकड़ी को वुड्स ऑफ द गॉड भी कहा जाता है।

सवाल 7 – कहां पैदा होते हैं अगरवुड के पेड़?
जवाब 7 – यह पेड़ साउथ एशिया के वनों में पाया जाता है. अब इनकी संख्या बहुत कम बची है।

सवाल 8 – अगरवुड की लकड़ी से क्या बनाया जाता है?
जवाब 8 – इस पेड़ की लकड़ी से बनने वाले तेल को लिक्विड गोल्ड कहा जाता है. इससे परफ्यूम बनाए जाते हैं।

Leave a Comment