Intelligent GK Questions : क्या आप जानते हैं , भारत के किस राज्य को स्वर्ण नगरी कहा जाता है ?

Interesting GK Questions

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में एसएससी एग्जाम का संचालन TCS द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में एसएससी के सिलेबस में व्यापक बदलाव देखने को मिले हैं जिसमें SSC ,CGL रेलवे आदि प्रमुख एग्जाम है। आमतौर पर एसएससी के एग्जाम में सामान्य अध्ययन में Static GK का अत्यधिक प्रश्न देखने को मिल रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो अधिकतर परीक्षा में मालूम किए जाते हैं एवं यह प्रश्न आने वाली परीक्षा में भी मालूम की जा सकते हैं इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले।

आप सभी विद्यार्थी जानते होंगे कि जब छात्रों को किसी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो उन विद्यार्थियों से कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब मालूम किए जाते हैं जिनका जवाब देना बहुत ही सरल नहीं होता क्योंकि इंटरव्यू में कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब मालूम किए जाते हैं जो तार्किक क्षमता पर आधारित होते हैं इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे प्रश्नों के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं। जो इंटरव्यू में मालूम किए जाते हैं।

आज का सवाल : भारत के किस राज्य को स्वर्ण नगरी के उपनाम से जाना जाता है ?

जवाब : जैसलमेर (राजस्थान )

Q. भारत के किस राज्य को पहलवानों का शहर कहा जाता है ?

. कोल्हापुर ( महाराष्ट्र )

Q. सात पहाड़ियों का नगर किसे कहते हैं

  • रोम

Q. सुंदरलाल बहुगुणा का संबंध किस आंदोलन से है

  • चिपको आंदोलन

Q . भारत के किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है ?

. लखनऊ

Q. श्रीनगर की स्थापना किसने की थी

  • अशोक

Q. गांधी इरविन समझौता किस वर्ष हुआ था

  • 1931

Q. भारत के किस शहर को मंदिरों का शहर कहा जाता है ?

. दिसपुर (असम)

Q. टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है

  • तमिलनाडु

Q. भारत के किस शहर को झीलों का शहर कहा जाता है ?

. नैनीताल ( उत्तराखंड )

Q. असम का पुराना नाम क्या है

  • कामरूप

Q. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है

  • लेह

Q. स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया था

  • महर्षि दयानंद सरस्वती

Q. केसरी और मराठा अखबारों का संपादन किसने किया था

  • बाल गंगाधर तिलक

Q. महाराणा रणजीत सिंह की राजधानी कौन सी थी

  • लाहौर

Q. चंडीगढ़ में प्रसिद्ध रॉक गार्डन किसने बनवाया था

  • नेकचंद

Q.भारत के किस शहर को पर्वतों की रानी कहा जाता है ?

. मसूरी (उत्तराखंड)

Q. गिद्दा और भांगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं

  • पंजाब

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है

  • न्यू यॉर्क

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ का 193 व सदस्य कौन सा देश बना था

  • दक्षिण सूडान

Q. अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है

  • 10 दिसंबर

Q. किस देश की स्थल सीमा सर्वाधिक देश के साथ लगती है

  • चीन

Q. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा हुआ

  • क्षिप्रा नदी

Q. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहां स्थित है

  • लुसान

Q. पशुओं में मिल्क फीवर बीमारी किसकी कमी के कारण होती है

  • कैल्शियम

Q. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था

  • रूस

Leave a Comment