Interesting Gk Question: आपने देखा होगा की जब भी आप कहीं साक्षात्कार के लिए जाते हैं। नौकरी से संबंधित किसी नामी कंपनी में तब Interview में आपसे कुछ ऐसे कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका उत्तर देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसके बावजूद जॉब के प्रति इच्छुक उम्मीदवार इसका सही उत्तर नहीं दे पाते हैं। वहीं अब Interview के बीच युवा या फिर विद्यार्थीगण अपनी सूझबूझ से इन सवालों के उत्तर दे पाते हैं। वहीं सवाल पूछने वाले के द्वारा आपका सामान्य ज्ञान चेक किया जाता हैं। जहां वो आपसे पॉलिटिक्स और अर्थव्यवस्था से जुड़े हुए सवालात, अंतर्राष्ट्रीय मामलों से ताल्लुक रखने वाले सवालात प्रश्न और सोशल एक्टिविटीज से संबंधित सवाल पूछ कर आपका GK टेस्ट करता हैं। इसीलिए आपके ज्ञान में वृद्धि करने के लिए हम यहां IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर हाजिर हुए हैं।
वहीं इसके लिए आपको करेंट अफेयर और इंट्रेस्टिंग जनरल नॉलेज से संबंधित सवालों को पढ़ना और इन्हें याद रखना चाहिए। वहीं जो छात्र किसी भी प्रकार की प्रोफेशनल स्टडी या फिर नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। उनसे हमारा केवल यही कहना हैं कि अपने ज्ञान के विस्तार करने हेतु आपको ज्यादा से ज्यादा बुक रीडिंग्स, ऑनलाइन पजल सॉल्विंग, सोशल मीडिया पर इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन पढ़ना,ऑनलाइन क्वेश्चन सॉल्व करना, जनरल नॉलेज के सवाल पढ़ते हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य आपको नई-नई जानकारियों और करेंट अफेयर्स से मिलवाना होता हैं, तभी जाके हम उच्चस्तर का ज्ञान प्राप्त क्र सकते हैं। इससे आप ज्यादा से ज्यादा ज्ञान बढ़ेगा साथ ही प्रगाढ़ भी होगा
इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है।
सवाल 2- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है?”टाइपराइटर”।
सवाल 3- ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब- मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।
सवाल 4- ऐसी कौन सी सिचवेशन है जिसे 20 से 30 मिनट में ही थक जाता है. और लड़की कहती रहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है।
जवाब- शॉपिंग
सवाल 5- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?
जवाब- “चींटी” एक ऐसी जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है।